Friday, 3 September 2010

खाना खजाना

चाहिए- आलू (उबले हुए)- 4 बड़े आकार के, नमक- 1 छोटा चम्मच, पिसी कालीमिर्च- आघा छोटा चम्मच, ब्रेड (4 टुकड़ों में काटकर)- 2 स्लाइस, खीरा-टमाटर-प्याज- 15-16 स्लाइस, तेल- सेकने के लिए।

विधि- आलू को अच्छी तरह मैश करके नमक-कालीमिर्च मिलाएं। ब्रेड का एक टुकड़ा लेकर खीरा, टमाटर, प्याज की स्लाइस उस पर रखें और उसे आलू मिश्रण की पतली परत से ढक दें। इस ब्रेड स्लाइस को पलटकर दूसरी तरफ भी ऎसा ही करें। इसी तरह सभी पैटीज तैयार कर लें। अब तवा गरम करके हल्का-सा तेल फैलाएं और तैयार सैंडविच पैटीज तवे पर रखें और हल्का-हल्का तेल डालकर दोनों तरफ से हल्का भूरा होने तक सेकें और गरम-गरम पुदीना चटनी और सॉस के साथ परोसें।


दीपक 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...