बीजिंग- चीन के सिचुआन प्रान्त से चेंगडू सेहर में ११४१ लोगो ने अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया है | इन लोगो ने इतनी अधिक संख्या में नंगे पांव चलने का रिकॉर्ड बनाया है | ये रिकॉर्ड दरअसल चीन कि "इन्फिनिट्स २०१० वर्ल्ड वाल्किंग डे" के आयोजन के अवसर पर बनाया गया | इस मौके पर ४.२ कि. मी. लम्बी वाक में ६००० स्थानीय लोगो नें भाग लिया | इसमें ११४१ लोग ऐसे थे, जो नंगे पैर वाक में शरीक हुए और इस तरह यह अनूठा रिकॉर्ड बन गया | इससे चीन कि इन्फिनिट्स कंपनी ने आयोजित किया था |
दीपक
सुन्दर प्रस्तुति.
ReplyDeleteआपका भी ब्लॉग प्रिंट मीडिया पर : एक अखबार की अपील