Thursday, 23 September 2010

प्रेरणा

कैंडल सेलर से मिलेनियर- चंडीगड़ के नरेश गुलाटी की कहानी प्रेरणादायक है | वे जब छोटे थे तब हाई स्कूल की परीक्षा में फेल हो गए तब उन्हें परिवार के ताने सुनने पड़े और फिर उन्होंने अपना खुद का व्यापर शुरू किया | वे कैंडल बेच कर अपना गुजारा करते थे | थोड़ी बहुत घर वालो कि मदद भी मिल जाती थी | कुछ सालो बाद उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा दी और वे उसमे पास हो गये | फिर उन्होंने कंप्यूटर कोर्स कर लिया और Aptech कंपनी में बतौर लेक्चरर नौकरी कर ली | 1996 में उन्होंने एक consultant फर्म खोली | उनकी फर्म खूब चली और आज उनकी O C A ग्रुप के नाम से कंपनी है जिसमे वे consultancy, B P O intelligence Object next software सेवाए देते है | 39 वर्षीय नरेश लगभग 80 करोड़ कि turnover company के मालिक है | 


है ना प्रेरणा दायक लेख...............................................................

दीपक

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...