Thursday, 28 October 2010
अजब-गजब
लंदन। मोनैको स्थित दुनिया के सबसे कीमती फ्लैट की 20 करोड़ पौंड में बिक्री हो गई है। फ्लैट के मुख्य कमरे में फ्लैट के पूर्व मालिक की रहस्यमय हत्या के बावजूद इसकी इतनी अधिक कीमत मिली है। समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक मध्यपूर्व के एक अनाम निवेशक ने 97 सालों की लीज पर 24 करोड़ यूरो (19.9 करोड़ पाउंड) में इस फ्लैट को खरीदा है।
माना जा रहा है कि यह निवेशक अरब का एक शेख है। इस फ्लैट में एक बड़ा सा पुस्तकालय, 15 फुट ऊंचाई के पेड़, स्वीमिंग पूल और सिनेमा स्क्रीन सहित सभी कुछ है। ऐसा माना जा रहा है कि संपत्ति विक्रेता क्रिश्चन और निक कैंडी को इस सौदे में कम से कम 19 लाख पाउंड का फायदा हुआ है।
उन्होंने वर्ष 2000 की शुरुआत में एक ब्रिटिश महिला लिली साफ्रा से 17,500 वर्ग फीट का तीन शयनकक्षों वाला यह फ्लैट खरीदा था। साफ्रा के बैंककर्मी पति एडमंड की इस फ्लैट में लगी रहस्यपूर्ण आग में मौत हो गई थी। उस समय इसकी कीमत मुश्किल से एक करोड़ थी |
दीपक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment