Sunday 14 November 2010

बाल दिवस पर विशेष

आज बाल दिवस है और ये है वह बालक जिनमे सभी देशवासियों को गर्व होना चाहिए.........................

अकृत जसवाल -

भारत में सबसे ज्यादा आई क्यू किसका है ??? नहीं मालूम तो हम है ना | सबसे ज्यादा आई क्यू वाले का नाम है "अकृत जसवाल" | ये 17 साल का बच्चा जिसका आई क्यू आइंस्टीन से भी ज्यादा है मतलब 146 | मात्रा 8 साल कि खेलने कूदने कि उम्र में अकृत ने एक एक बच्ची कि उंगली का ओपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया था | वे बिना मेडिकल स्कूल गए देश के पहले फीजिशियन कहलाते है | अकृत 3 साल कि उम्र में शेक्सपियर कि किताबे पड़ता 
था | वह हिमालय में नूरपुर का रहने वाला है | उसकी माँ का कहना कि वह मात्र 10 माह कि उम्र में बोलने लग गया था | अभी वह रसायन शास्त्र में मास्टर डिग्री ले रहा है | उसकी दिल्ली में कूद कि लैब है जिसमे वह टाटा कैंसर रिसर्च के साथ मिलकर रिसर्च कर रहा है |


दीपक 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...