Saturday, 24 December 2011

शनि से बचाव


 


24 दिसंबर यानी आज शनिवार व अमावस्या का योग है। धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस शनिवार को अमावस्या होती है उसे शनिश्चरी अमावस्या कहते हैं। इस दिन शनिदेव के प्रकोप से पीडि़त व्यक्ति यदि विधि-विधान पूर्वक पूजा करे या शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अन्य कोई उपाय करें तो उससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। नीचे ऐसे ही कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिसे करने से शनिदेव अपने भक्तों पर कृपा करते हैं-
उपाय 

1- शनिश्चरी अमावस्या के दिन लोहे के बर्तन में तेल भरकर उसमें 7 दाने काले चने के, 7 दाने जौ के, 7 दाने काली उड़द के तथा सवा रुपया रखकर उसमें अपना मुंह देखकर दान करें या शनि मंदिर में रख दें।

2- शनिवार के दिन काले भैंसे या घोड़े को काले चने खिलाएं।

3- शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाकर सात परिक्रमा करें और सात बूंदी के लड्डू काले कुत्ते को खिलाएं।

4- योग्य ज्योतिषी से राय लेकर शनि रत्न नीलम गाय के कच्चे दूध व गंगाजल में पवित्र कर धारण करें।

ऊपर लिखे उपायों को करने से शनिदेव अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं

दीपक 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...