लंदन | यह तथ्य रोचक भी है और सत्य भी। ब्रिटेन के लोग अपने जीवनसाथी से ज्यादा अपने बैंक से वफा निभाते हैं। हाल में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। ब्रिटेन में पति-पत्नी का रिश्ता जहां औसतन 14 साल चलता है, वहीं यहां के लोग अपना खाता एक ही बैंक में करीब 16.5 साल तक चलाते हैं। हाई स्ट्रीट बैंक सेंटेंनडेर ने यह अध्ययन किया है। शोध यह भी बताता है कि प्रत्येक पांच में से एक ब्रिटिश नागरिक करीब 30 साल तक एक ही बैंक से जुड़ा होता है। जबकि आधे से ज्यादा वयस्क ब्रिटिश कम से कम एक दशक तक बिना बदले अपने बैंक में भरोसा करते हैं। यद्यपि सात फीसदी लोग यहां ऐसे भी हैं, जो 10 साल में कम से कम तीन बैंक बदल डालते हैं। चालू खाताधारकों पर किए इस सर्वे में कहा गया है कि ब्रिटेन के लोग अपने बैंक के प्रति दूसरे देशों के ग्राहकों की तुलना में ज्यादा निष्ठावान हैं। समाचार पत्र डेली एक्सप्रेस के मुताबिक ब्रिटेन के दक्षिणपूर्वी हिस्से के लोग बैंकों के प्रति सबसे ज्यादा निष्ठावान हैं। इन लोगों ने औसतन 17.7 साल से अपना बैंक नहीं बदला है। दो हजार लोगों पर किए गए इस सर्वे में कहा गया है कि अपने बैंक के प्रति लगाव के चलते ब्रिटिश इसे बदलना पसंद नहीं करते ।
दीपक
No comments:
Post a Comment