Friday 22 October 2010

पितृ के प्रति श्रध्दा होना चाहिए (भाग-2)

पिछले भाग का शेष..............................................................

हमारा जन्म ऋणानुबंधो पर आधारित है | पितृ व वंशज आपस में किन्ही ना किन्ही ऋणों में बंधे हुए है | पितृ के ये ऋण हमारे ऊपर पैत्रिक ऋण के नाम से जाना जाता है | पुत्र को उत्पन्न करके हम कुछ हद तक पितृ ऋण से मुक्त होते हैं, लेकिन पूरी तरह से नहीं | जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है, तो ये नीचाभिलाषी होकर 'कन्यार्कगत' कहलाते है और इस्सी शब्द से कनागत कि उत्पत्ति हुई है | 


आगे और भी है....................................................


दीपक             

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...