यू तो श्राद्ध पक्ष बीत चुका है पर फिर भी मै आपको कुछ टिप्स देना चाहता हूँ.................................जो आपको हमेशा काम आ सके........................जब भी पितृ आपसे नाराज़ हो..............तो आप निम्न उपाय करके उनको कुछ हद तक शांत कर सकते है |
१) श्राध पक्ष में नित्य प्रति अपने पितर को जलांजलि अर्पित करने से पितर दोष कुछ हद तक दूर होता है | इस दौरान दान करना चाहिए और पशु- पक्षियों को खाना- दाना दें |
२) घर के किसी भी आयोजन जैसे विवाह, ग्रह प्रवेश आदि में पितरों कि पूजा जरुर से करनी चाहिए | उनके पसंद के भोजन, फल, मिठाई आदि को अर्पित करने से शुभ फल में बाधा नहीं आती है |
आगे और भी है..........................................................
दीपक
No comments:
Post a Comment