Thursday, 18 November 2010

प्रेरणा

अच्युत सामंत - 



अपने शायद ही ये नाम सुना हो | ये ऐसे व्यक्ति है जिनकी बड़ी दुखभरी कहानी है | जब ये दुनियाँ में आये तो इनके आस पास गरीबी ही गरीबी थी | बड़ी मुश्किल से दो वक़्त कि रोटी जुटते थे | वे चार साल के हुए कि पिता का साया उनके सर से उठ गया | गरीबी और गरीबो का दर्द लेकर वो बड़े हुए | उन्होंने अपना जीवन ऐसे लोगो के नाम कर दिया जिनके जीवन में सिर्फ अँधेरा था | गरीब व दलित बच्चो को ना सिर्फ हिम्मत बंधाई बल्कि दुनियाँ में भी उनका नाम चमकाया | हजारो गरीब बच्चो का मसीहा है ये जिन्हें हम अच्युत सामंत के नाम से जानते है | 

आगे और भी है.............................................................


दीपक 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...