Saturday, 20 November 2010

प्रेरणा

पिछले लेख का आगे का भाग.................................................

अच्युत ने भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलोजी (किट) और कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ 
सोशल साइंसेस (किस) कि स्थापना कि है | किट एक युनिवर्सिटी है | इसमें १२ हजार आदिवासी बच्चो को शिक्षा मिलती है | ये बच्चे यही रहते भी है | यह देश की सबसे बड़ी और अनूठी यूनिवर्सिटी है | यहाँ केजी से लेकर पीजी तक कि पढाई होती है | इस युनिवर्सिटी को अवार्ड भी मिल चुका है | सामंत जी कि उम्र 45 साल है और उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबी और भूख से लड़ते कई परिवारों के नाम कर दिया है | 

आगे और भी है...............................................................


दीपक  

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...