पिछले लेख का आगे का भाग.................................................
सामंत जी के स्कूल में 12000 बच्चो की जिंदगी में पहले खाने का संकट था | ये बच्चे उड़ीसा के थे, जहाँ से भुखमरी और आत्म हत्या की सबसे ज्यादा खबरें आती थी | लेकिन सामंत जी इन बच्चो में डॉक्टर, खिलाडी, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अफसर आदि बनने के सपने देख रहे थे | 'किट' और 'किस' कि चर्चा दुनिया भर में फैली तो कई दिग्गज लोगो ने यहाँ का दौरा किया | पूर्व रास्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जी, नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड अर्नेस्ट इस स्कूल का दौरा कर चुके है | अमेरिकी विश्वविद्यालय के लोग तो इस स्कूल से बहुत अधिक प्रभावित हुए और उन्होंने हर साल 15 बच्चो को उच्च शिक्षा देने की जिमेदारी ली है | सामंत जी 'किट' को दुनियाँ की पहली ट्राईबल युनिवर्सिटी बनाने जा रहे है | शायद तभी सब उन्हें उड़ीसा में
कार्पोरेट संत कहते है |
दीपक
No comments:
Post a Comment