मंगली दोष दूर करने के लिए -
कई बार ऐसा भी होता है कि बहुत मेहनत के बाद भी आपको अच्छा परिणाम नहीं मिलता है | साबुत जों को गोमूत्र में भिगोकर लाल वस्त्र कि पोटली में बांधकर अपने कमरे में किसी स्वच्छ स्थान पर रख दें | इससे मांगलिक दोष दूर होता है तथा सफलता भी मिलती है |
कालसर्प दोष दूर ऐसे करें -
शनिवार से शुरू कर रोज किसी हनुमान मंदिर में बैठकर सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए | इससे कालसर्प दोष में शांति मिलती है | नाग देवता कि पूजा- अर्चना करने से कालसर्प दोष दूर होता है | शनिवार को दान भी करना चाहिए | इससे भी कुछ लाभ होगा |
No comments:
Post a Comment