Thursday 2 December 2010

मेरा महान शहर

पिछले लेख का शेष.................................................

ऐसे बना आई-रिमोट -

साजिद ने बताया की होटल के कमरे में ठहरे मेहमानों को ऐ. सी., टी. वी., होम थिएटर आदि के अलग अलग रिमोट रखने पड़ते थे, जों अच्छी खासी समस्या थी | तो साजिद ने सोचा क्यों ना इन सभी रिमोटो का एक ही रिमोट बनाया जाए | इस तरीके पे काम करना शुरू किया तो  आई-रिमोट बन गया |    

कार में भी होगा ये रिमोट -

साजिद ने बताया कि होटल के रूम के बाद ये सुविधा कारो में भी होगी, ताकि मेहमान कार ट्रेवल के समय इन्टरनेट, होटल मेनेजमेंट, सविसेस आर्डर जैसी सुविधा का लाभ ले सकेंगे |

आगे और भी है.................................................................


दीपक  

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...