Thursday 9 December 2010

क्या आप जानते है ????????



सफ़ेद आकडे का पौधा -


वास्तु दोष, टोने-टोटके, और भाग्यगत समस्याओं से त्रस्त लोगो को अपने घर में श्वेतार्क यानि सफ़ेद आंकडे का पौधा लगाना अच्छा होता है | इस पौधे में सभी प्रकार की समस्या का समाधान करने की ताकत है | तंत्र के अनुसार इसको गुरु और रवि पुष्य नक्षत्र में लगाना चाहिए | घर के प्रवेश द्वार में या घर के बीच में लगाने से घर के सदस्यों को इसका अच्छा फायदा मिलता है | कहा जाता है इस पौधे से सकारात्मक उर्जा निकलती है | जब तक यह पौधा किसी भी घर में होता है तब तक अधि-व्याधि, नजर टोना, तंत्र- मंत्र के दुष्प्रभाव, और बुरी आत्माओ के प्रभाव, अशुभ ग्रहों की वृद्धि का प्रभाव नहीं पड़ता है |

दीपक

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...