Friday 10 December 2010

क्या आप जानते है ????????






तुलसी से दूर करे वास्तुदोष -


तुलसी का पौधा वास्तु - दोषों को दूर करता है | ऐसी मान्यता है कि वास्तु निमयों के पालन नहीं करने से मूलभूत तत्वों कि समरसता बाधित होती है | इससे आपकी शक्ति तो कम होती ही है साथ ही तनाव-अस्वस्थता बढती है व मन की शांति भी डिस्टर्ब होती है | तुलसी का पौधा घर के आंगन में स्थापित करने से मूलभूत पंच तत्वों में संतुलित स्थापित हो जाता है | इससे शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है | धन - खुशी सम्पनता और सफलता प्राप्त होती है | पहले लोग घर-आंगन में तुलसी का पौधा इसी उदेश्य से लगाते थे | इसी वास्तु के पंच मूलभूत तत्वों का संतुलन बना रहे व घर में सुख-संपन्नता बनी रहे |




आगे और भी है............................................................................



दीपक 

 

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...