Saturday 11 December 2010

क्या आप जानते है ????????

पिछले भाग का शेष................................................................


तत्वों के असंतुलन से बहुत सारी परेशानियाँ आती है जैसे बाढ़, भूकंप आदि | इस तरह विपत्तियों से हमारे शरीर की ऊर्जा भी प्रभावित होती है | श्रीदेवी व अन्य पुराणों के अनुसार विश्व के पालक भगवान पुरषोत्तम ही तुलसी के पौधे में प्रतिष्ठित होते है | इसलिए यदि भगवान आपके घर में खुद होते है तो विपत्ति का क्या काम ? तुलसी के गुणों के बारे में कई ग्रंथो में लिखा गया है | आंगन में तुलसी का पौधा लगाने, सुबह उसे श्राद्धापूर्वक जल देने, धुपबत्त्ती कर श्रद्धा से प्रणाम करने और शाम को घी का दिया जलने से सभी तरह के वास्तुदोषों का नाश होता 
है |

आगे और भी है......................................................................



दीपक     

1 comment:

  1. तुलसी के पौधे की वैज्ञानिक विशेषता भी है .
    अच्छी जानकारी मिली.------
    क्रिएटिव मंच आप को हमारे नए आयोजन
    'सी.एम.ऑडियो क्विज़' में भाग लेने के लिए
    आमंत्रित करता है.
    यह आयोजन कल रविवार, 12 दिसंबर, प्रातः 10 बजे से शुरू हो रहा है .
    आप का सहयोग हमारा उत्साह वर्धन करेगा.
    आभार

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...