पिछले भाग का शेष................................................................
तुलसी के पौधे में शक्तिशाली विद्युत शक्ति होती है जों पौधे के चारो ओर दो सौ गज तक रहती है, इससे परिवार के सभी सदस्यों को ऊर्जा मिलती है | इसमें एक प्रकार का रसायन रहता है जों वायु को शुद्ध करता है | तुलसी का पौधा सुख समृद्धि का आधार है |
तुलसी के पत्ते स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होते है | तुलसी के पत्तो को चाय में डालने या चबाने से गला साफ रहता है, साथ ही इसका अरक पाचन को ठीक करता है |
घर में तुलसी के पौधे से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है | ऐसा कहा जाता है कि इस पौधे से निकली शुद्ध हवा से मन भी शुद्ध हो जाता है, जों आपको अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करता है जिससे आपको शुभ व सम्रिद्दी मिलती है |
दीपक
बहुत अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद|
ReplyDelete