Monday, 13 December 2010

मंत्र तंत्र यंत्र




सूर्य शांति से दूर अशुभ प्रभाव -


नक्षत्रो का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए उनकी शांति के उपाय किये जाते है | किसी का जन्म गंडमूल आदि में होने पर शांति विधान कराने चाहिए | कुंडली में जों गृह व्यक्ति को परेशान कर रहे हो, तो कई प्रकार से ग्रहों की शांति के उपाए किये जाते है | सुबह उठकर नहाकर सूर्य देवता को जल अर्पित किया जाता है | उसके बाद सूर्य से सम्बंधित चीजे का दान करना होता है | साथ ही जाप, मंत्र व सूर्य की वस्तुओं का जल से स्नान करना भी सूर्य को प्रसन्न करने के उपाय में आता है | सूर्य की शांति के लिए इन पाँच उपाए में से किसी एक उपाय को किया  जाता है | गोचर में सूर्य के अनिष्ट प्रभाव को दूर करने में ये उपाए अति उत्तम माने जाते है |




आगे और भी है............................................................................



दीपक         

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...