Tuesday, 12 October 2010

नवरात्री पर विशेष ( पांचवां दिन)

"जय माता दी" 
सिंहासानगता नितयं पदयाश्रीतकरदवाया | शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||        


आज नवरात्री का पांचवां दिन है.............................इस दिन माँ स्कंदमाता देवी कि उपासना की जाती है | मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं | ये अपने भक्तों की समस्त इक्छाओं की पूर्ति करती है | जय हो माता स्कंद माता.................................................




पूजन की विधि - एकाग्र होकर माँ की शरण में आने का प्रयत्न करें | साथक का मन समस्त लौकिक, सांसारिक, मायिक, बन्धनों, से विमुक्त होकर पदमासना माँ स्कंधमाता के स्वरुप में पुर्णतः तल्लीन होता है | साधक को सावधानी के साथ उपासना की ओर अग्रसर होना चाहिए | उसे अपनी समस्त ध्यान- वृत्तियों को एकाग्र रखते हुए साधना के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए |


बोलो माँ स्कंदमाता देवी की.................................जय
बोलो माँ स्कंदमाता देवी की ................................जय
बोलो माँ स्कंदमाता देवी की.................................जय



दीपक

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...